बेटी बचाओ..सशक्त बनाओ!

Image
ब्लॉग प्रेषक: हरजीत सिंह मेहरा।
पद/पेशा: ऑटो चालक..
प्रेषण दिनांक: 26-08-2022
उम्र: 53 साल
पता: मकान नंबर 179,ज्योति मॉडल स्कूल वाली गली,गगनदीप कॉलोनी भट्टियां बेट,लुधियाना, पंजाब, भारत।पिन नंबर- 141008
मोबाइल नंबर: 8528996698.

बेटी बचाओ..सशक्त बनाओ!

बेटी बचाओ,सशक्त बनाओ..


कुरीतियों में वशीभूत होकर

गलतफहमीयों का शिकार है लोग,

बेटियां बोझ होती हैं सोचकर,

कोख में ही मार डालते हैं लोग।

परंतु,अंतर्मन से कभी सोचा है,

इसका अंजाम क्या होगा...?

जो वंश को आगे बढ़ा सके,वो,

उस वारिस का उद्भव कहां से होगा?

आज बेटों की चाह में...

बेटियों को मिटा रहे हैं, लोग,

वही..बेटों का घर बसाने को,

बेटियों को... तरसेगें लोग।

प्रोढ़.. हो रहे हैं ,बेटे घर पर,

पल- पल उमर ढलती है ,

पर,परिणय-सूत्र में बांधने को

कोई बेटी नहीं मिलती है..!!


बोझ ना समझो बेटियों को..

वह जीवन का... आधार हैं,

बेटियों जैसे आभूषणों से ही,

अलंकृत... यह संसार है...।

भूल न जाना,तुम्हारी जननी भी,

एक बाप की ही बेटी है...

जिसकी कोख उजाड़ रहे हो,

वह भी तो.. किसी की बेटी है..!

बेटियों को सशक्त बनाओ,

उनको पढ़ाओ और आगे बढ़ाओ,

इनकी काबिलियत पर शक ना जताओ

इनमें अपना... विश्वास जगाओ।

पर्वत पर चढ़ सकती है बेटी,

अंतरिक्ष में जा सकती है बेटी,

दुश्मन से लड़ सकती है बेटी,

हर जंग फतह कर सकती है बेटी!!


वक्त है... अभी संभल जाओ,

वरना ... वह दिन भी आएगा,

बेटियों के... अलंकार से वंचित,

यह संसार..श्री हीन हो जाएगा.!

इसलिए आओ,सब मिल जाओ,

सब के दिलों में..अलख जगाओ,

ना मिटाओ,बेटी के अस्तित्व को,

अब,"बेटी बचाओ..बेटी बचाओ"!!

               🧕🧕🧕 

     

स्वरचित@-

हरजीत सिंह मेहरा.

लुधियाना,पंजाब,भारत!

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट