जीने की राह मिल गई

Image
ब्लॉग प्रेषक: लक्ष्मी यादव
पद/पेशा: कवियत्री
प्रेषण दिनांक: 29-08-2022
उम्र: 19 वर्ष
पता: ग्राम मैकूपुर्वापोस्ट अनौगीजिला कन्नौज उत्तर प्रदेश209733
मोबाइल नंबर: 7398006370

जीने की राह मिल गई

मेरा पथ आलोकित कर दो हे ईश्वर तुम जगत रचयिता 

पढ़ने आवे सब विधार्थी, शिक्षा का जब सूरज निकला पढ़ने आवे सब विधार्थी बागों में फैली हरियाली नये ज्ञान से झूमे डाली फूल तारे सब ता-ता थईया

मेरा पथ आलोकित कर दो हे ईश्वर तुम जगत रचयिता

शिक्षा का जब सूरज निकला पढ़ने आवे सब विधार्थी

धरती पर जब हम खेलेंगे तब खेलेगा सब संसार

मेरा पथ आलोकित कर दो हे ईश्वर तुम जगत

हे ईश्वर तुम जगत रचयिता


कवियत्री - लक्ष्मी यादव कन्नौज उत्तर प्रदेश 

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट