गुरु वंदना

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/लेखक/कवि/मोटीवेशन स्पीकर/फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 04-09-2022
उम्र: 42
पता: डोभी केराकत जौनपुर यूपी
मोबाइल नंबर: 9818488852

गुरु वंदना

।। गुरु वंदना ।।


हे ईश तुल्य, हे पूज्य गुरु

तम हर, प्रकाशमय जीवन कर दे ।

प्रज्ञा प्रखर, निर्मल पावन मन

खुशियों से घर-आंगन भर दे ।


बुद्धि विवेक प्रखर हो मेरा 

शुचित हृदय तन निर्मल कर दे ।

वाणी मधुर, कर्म हो गतिमय

मन दर्पण सा उज्ज्वल कर दे ।।


परहित धर्म भरा हो मन में

सद्गुण संचित श्रेष्ठ जीवन हो ।

ज्ञान का दीप जलाएं पथ में 

दृढ़ निश्चय अटल यह प्रण हो ।।


कर्म प्रधान ध्येय हो मन में 

जीवन का उद्देश्य नियत हो ।

छल-प्रपंच दूर हो मन से  

धन - ऐश्वर्य - लालसा रहित हो ।।


पग सनमारग, मन अनुरागी

परमारथ हो लक्ष्य हमारा ।

जन-जन की पीड़ा हरना ही 

नेक नियत संकल्प हमारा ।।


कर्म रति जीवन अपना कर

दीन दुखी की पीड़ा हर लें ।

पथ में आई बाधाओं को 

पल भर में हर लें ।।


अज्ञानता का छंटे कुहासा 

दिव्य ज्ञान की ज्योति बिखेर दे ।

उजियारा फैले जीवन में

सौभाग्य लेखनी से उकेर दे ।।


हे सदगुरु , हे मनुज श्रेष्ठ

शौर्य, विभूति, निर्भय वर दे।

तिमिर नाश कर, पथ आलोकित कर

जीवन को ज्योतिर्मय कर दे ।।

       

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट