साहित्य की ताकत

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/ लेखक/ कवि/ मोटीवेशन स्पीकर/ फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 12-09-2022
उम्र: 42
पता: डोभी केराकत जौनपुर यूपी
मोबाइल नंबर: 9818488052

साहित्य की ताकत

।। साहित्य की ताकत......।।


संस्कृति सभ्यता का उपवन

साहित्य ज्ञान की झांकी है।

प्रगतिशील होता वह देश

साहित्य जहां की साखी है ।।


नर जीवन अधम अगोचर है

साहित्य बिना संज्ञान कहां

बंधुत्व प्रेम वात्सल्य निहित

साहित्य जहां है, स्वर्ग वहां ।।


दिशा मोड़ देता साहित्य

उद्दंड समाज की राहों को ।

तलवार कुंद भी हो जाती

आए जो इसकी राहों में ।।

     

साहित्य क्रांति की ज्वाला है

शिक्षा संस्कार का सूचक ।

सजग-सचेतक-सत्व प्रदर्शक

नतमस्तक होता है जग ।।


मातृभाषा अपनी हिंदी

वेद अवतरित वाणी है ।

उन्नति का आधार यही है

जिससे जुड़ा हर प्राणी है ।।


रंग-रूप वेषभूषा से हटकर

यह संविधान की बिंदी है ।

एक सूत्र में सभी पिरोए

प्यारी भाषा हिन्दी है ।।


जाति-धर्म, संप्रदाय का बंधन

सदा तोड़ती हिंदी है ।

जन-जन की मीठी बोली है 

भाषाओं की जननी है ।।


भाषाओं का मूल है हिन्दी

देवों की भी बोली भाषा है ।

सदा प्रेम-रस घोल रही है

सदियों से गूंजित गाथा है।।


पूरब से पश्चिम तक फैली

जनमानस की मूल है हिन्दी ।

संस्कार, संस्कृति, सृजन से 

श्रृंगार रसों का फूल है हिन्दी ।।


आओ मिलकर इसे सवारें

हिंदी का उत्थान करें ।

अपनी बोली,अपनी भाषा पर

आंनन्दित हों,अभिमान करें ।।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट