स्वागत है मधुमास

Image
ब्लॉग प्रेषक: सूर्य प्रकाश त्रिपाठी
पद/पेशा: ब्लाक मिशन प्रबन्धक
प्रेषण दिनांक: 21-09-2022
उम्र: 32
पता: basantpur, siddharthnagar, up
मोबाइल नंबर: 9580008185

स्वागत है मधुमास

स्वागत है मधुमास

नवसम्वत्सर की बेला है,

नवऋतुओ ने श्रृंगार किये I

आमों पर हैं खिली मंजरी,

स्वागत है मधुमास प्रिये II

 

नवरात्रि का पावन उत्सव,

पूजन से वर्षारम्भ करें I

नवमी तिथि जन्में रघुनन्दन,

हम सबका कल्याण करें II

 

पुष्प सुसज्जित वसुंधरा,

तरुओ पर नव पल्लव लिए I

चहु दिस में छाई हरियाली,

स्वागत है मधुमास प्रिय II   

 

सरसों की है झुकी डालियाँ,

गेंहू फसल हिलोर करें I

विहग चहकते हैं खेतों में,

कृषक देख मुस्काए रहे II

 

भौरें गुंजित है बागों में,

महुए खुशबु बिखेर रहे I

नवजीवन उल्लास है छाया,

स्वागत है मधुमास प्रिये II 

 

स्वेत पुष्प हैं नीमो पर,

टेसू रक्त समान खिले I

नव कोपल की अनुपम काया,

कोयल कूक विभोर करे II

 

मनमोहक है छटा चांदनी,

घास पर चादर ओस पड़े I

उजली किरण है नवप्रभात की

 स्वागत है मधुमास प्रिये II

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट