हस्ती,मेरी

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: लेक्चरर
प्रेषण दिनांक: 21-09-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

हस्ती,मेरी

।। हस्ती, मेरी ।।


मोहताज नही मेरा वजूद

किसी की मेहरबानियों का ।।


मेरा व्यक्तित्व खुद में हैं पूरा

मैं! साया वो नही

हो,जिसे इंतजार करम एहसानों का ।।


खुद्दार हूं,

हूं स्वाभिमानी, मैं नहीं तरसता कभी

किसी के बिन वजह सहारे का ।।


प्रेम

का अंश हूं

हूं भावों की खान सा मैं

बस,प्रेम की गंगा  यमुना में

खुद को सराबोर चाहता हूं,

 करना हर क्षण ।।

❤️

स्नेहा की कलम से....................................

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट