उठ जाग मुसाफिर भोर भई

Image
ब्लॉग प्रेषक: Surya Prakash tripathi
पद/पेशा: Block mission manager
प्रेषण दिनांक: 22-09-2022
उम्र: 33
पता: बसंतपुर, सिद्धार्थनगर, उप्र
मोबाइल नंबर: 9580008185

उठ जाग मुसाफिर भोर भई


क्यों अंगड़ाई लेता है तू,

अब रजनी की वो बेला गई

स्वागत है नव दिनकर का

उठ जाग मुसाफिर भोर भई 


नयनन से आंसू बहने वाली

दुख की अब वो रात गई

अधरो पर रख मुस्कान मधुर

उठ जाग मुसाफिर भोर भई 


खुद की तू पहचान बना

तुझपर निर्भर है लोग कई

सफल तुझे अब होना है

उठ जाग मुसाफिर भोर भई


पग पग में है नव जीवन

खुशियां है हर पल नई नई

जीवन को जीवंत बना ले

उठ जाग मुसाफिर भोर भई


सूर्य प्रकाश त्रिपाठी "वागीश"

सिद्धार्थनगर, उप्र

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट