जुनूने इश्क़

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: लेक्चरर
प्रेषण दिनांक: 24-09-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

जुनूने इश्क़

पढ़ता हूं रोज़ जिसको

वो, मीठी सी नज़्म हो तुम ।।


बिन,बुलाए चले आते हो

यादों में सताने,ऐसे ख़्वाब से हो तुम ।।


मेरी दिल की नगरी को जो, कर जाएं रोशन

वो,महताब हो तुम ।।


जब,भी सुकून गर खोजूं फिजा के रंगों में

ऐसे,घटा में उतरते आफताब हो तुम ।।


कुदरत से हैं  वजूद मेरा

उस, काया का हर अहसास हो तुम ।।

❤️


स्नेहा love version

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट