सफलता चूमेगी कदम

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 28-09-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

सफलता चूमेगी कदम

।। संपादकीय लेख ।।


जीवन के शिखर बिंदु तक पहुंचने के लिए त्याग,तपस्या और कठिन श्रम की आवश्यकता पड़ती हैं ।।

बिना इनके,बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता हैं

निरंतर प्रगति के लिए,जरूरी हैं ।। ईमानदारी,सत्यता और कर्मठता से कर्म किए जाएं जीवन पथ पर

तभी,उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जा सकता हैं ।।

साहित्य की दुनिया

विचारों,और कल्पनाओं पर आश्रित हैं ।।

रोज़ नए नए विचारों का संगम होता रहता हैं और रचनाओं का उद्गम भी होता रहता हैं ।।

एक कवि,रचनाकार या साहित्यकार

भावों और जज़्बातों से ओत प्रोत रहता हैं सदैव ।।

सकारात्मकता के साथ वो,

लेखनी के जगत में निरंतन लीन रहता हैं ।।

और उसका उद्देश इस पथ पर ऐसे ही तरक्की करते रहना हैं जीवन काल में ।।

साहित्यकार,

स्नेहा सिंह

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट