लेखक

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: लेक्चरर
प्रेषण दिनांक: 30-09-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

लेखक

दर्द को शब्दों में ढाल मरहम

सा कर देता हूं मैं, दिल का


हूं गर खफा थोड़ा सा भी

कागज़ पर लिखकर उस खलिस को मिटा सा देता हूं


चांदनी रात में तारों संग जाग

अक्सर,कई घड़ियां बिता देता हूं मैं


मिलने को खुद से तो,हुजूर!

हो गए कई ज़माने

फुरसत के चंद लम्हों  में 

दिल का ये मलाल भी खुद के अक्स से हो

रूबरू, मिटा ही लेता हूं


लोग, आयेंगे और जाएंगे

दिल की बस्ती में

हो,जो अपने से ज़रा

उन्हें,इस दिल में बसा सा लेता हूं


स्नेहा की कलम से................................

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट