मैं मुसाफ़िर

Image
ब्लॉग प्रेषक: ललित कुमार
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 11-03-2022
उम्र: 19
पता: बारमेर, राजस्थान
मोबाइल नंबर: 8290307839

मैं मुसाफ़िर

मैं मुसाफ़िर-ए-बेख़बर,

निकल पड़ा इन राहों में, 

मंज़िल का कुछ पता नहीं, 

बस सफ़र की चाहत जीवन में.


मैं मुसाफ़िर-ए-बेख़बर,

जानें किन लम्हों की चाहत में, 

छोड़ अपनों और अपनापन को, 

चला जा रहा इस आहट में. 


मैं मुसाफ़िर-ए-बेख़बर,

खो जाऊँ इस कदर रास्तों में, 

पथिक ऐसा मैं बन जाऊँ,

जग ढूंढे ख़ुद को मेरे पदचिन्हों में. 


मैं मुसाफ़िर-ए-बेख़बर,

चाहूं ख़ुद को ना धूप में ना छांव में, 

अनजानों को अज़ान करने, 

निकल पड़ा इन राहों में. 


ललित कुमार 

दिल्ली विश्वविद्यालय 

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट