... सच बोलना है!

Image
ब्लॉग प्रेषक: हरजीत सिंह मेहरा
पद/पेशा: ऑटो चालक..
प्रेषण दिनांक: 17-10-2022
उम्र: 53 वर्ष
पता: मकान नंबर 179,ज्योति मॉडल स्कूल वाली गली,गगनदीप कॉलोनी,भट्टियां बेट,लुधियाना.पंजाब,भारत।पिन नंबर 141008.
मोबाइल नंबर: 8528996698

... सच बोलना है!

                    ...सच बोलना है!

पिला दे जाम ऐ साकी,के आज ना मैंने डोलना है,

बेखौफ हो जाऊं इस कदर,के आज मैंने सच बोलना है!


राज़ छुपे हैं,नासूर बन के,दिल की गहराई में जो,

दिल के भेदों को..आज,परत दर परत खोलना है!


लगी है तोहमत,के वफ़ा के काबिल नहीं हूं मैं..

इश्क़ के तराजू में साकी,उनकी बेवफाईयों को तोलना है!


फरेबी कहकर मुझे,कर दिया बदनाम दर-ब-दर..

उस ना शुक्रे नाज़नीन के...गुरुर को तोड़ना है!


ना लड़खड़ाएं मेरे कदम,जाम ए हिम्मत तू पिला साकी..

बेखौफ़ हो जाऊं इस कदर,के आज मैंने सच बोलना है!


    ❤‍🔥❤‍🔥❤‍🔥❤‍🔥❤‍🔥


स्वरचित@-

हरजीत सिंह मेहरा,

लुधियाना,पंजाब,भारत।

फोन 85289-96698.

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट