चाय की चुसकियाँ

Image
ब्लॉग प्रेषक: अमृता कुमारी विश्वकर्मा
पद/पेशा: साहित्यकार
प्रेषण दिनांक: 18-10-2022
उम्र: 24
पता: सिलाव, नालंदा
मोबाइल नंबर: 9661034992

चाय की चुसकियाँ


दिन की शुरुआत होती है,

चाय की चुसकियों से 


शरीर में ताजगी भर जाती है,

चाय की चुसकियों से 


सिर का दर्द ठिक होता है,

चाय की चुसकियों से 


तनाव दूर होता है,

चाय की चुसकियों से


गुस्सा ठंडा हो जाता है,

चाय की चुसकियों से


दिमाग़ हल्का होता है,

चाय की चुसकियों से


तबियत ठिक हो जाती है,

चाय की चुसकियों से


कई औषधीय गुण मिलते है,

चाय की चुसकियों से


घर में मेहमाननवाजी होती है

 चाय की चुसकियों से


किसी के घर का हाल पता चलता है,

चाय की चुसकियों से


घंटो गप्पें किये जाते है,

चाय की चुसकियों से


परायों को अपना बनाया जाता है,

चाय की चुसकियों से


नये रिश्ते बनाये जाते हैं,

चाय की चुसकियों से


क़ोई गहरा मसला हल किया जाता है,

चाय की चुसकियों से


पुरानी यादें ताज़ा हो जाती है,

चाय की चुसकियों से


दुश्मनी भुला दी जाती है,

चाय की चुसकियों से


शाम की बात होती है,

 चाय की चुसकियों से 


पुरा परिवार एक साथ होता है,

चाय की चुसकियों से 


दुःख कम और खुशियाँ बढ़ जाती है,

चाय की चुसकियों से 


दिन भर की थकान मीटती है,

चाय की चुसकियों से 


मन को शांति मिलती है,

चाय की चुसकियों से 


भेदभाव मिट जाता है

चाय की चूसकियों से


अरे! हम तो जी रहे है,

चाय की चुसकियों से

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट