वृक्षं शरणं गच्छामि

Image
ब्लॉग प्रेषक: मेहता नागेंद्र सिंह
पद/पेशा: पर्यावरणविद एवम भूवैज्ञानिक
प्रेषण दिनांक: 28-10-2022
उम्र: 82
पता: डॉक्टर कॉलोनी, पटना, बिहार
मोबाइल नंबर: +91 88630 45716

वृक्षं शरणं गच्छामि

वृक्षं शरणं गच्छामि

                                       –डॉ. मेहता नगेन्द्र

ढलती उम्र में

जाग उठी सुषुप्त इच्छाएँ

उपासना के लिए


पर,कौन-सा स्थल

सुरक्षित और सुवासित है

जहाँ, बैठकर निर्भीक और निश्छल

उपासना कर सकूँ


अगर मंदिर जाता हूँ, तो

रहमान से डरूँगा

अगर मस्ज़िद जाता हूँ, तो

राम से डरूँगा

और यही डर

गिरजा-गरूद्वारा के सामने 

सुरसा  बना खड़ा मिलेगा


असमंजस के चौराहे पर

मन छटपटा रहा होता है

उपासना के लिए

कहाँ जाऊँ, कहाँ नहीं जाऊँ

समझ में नहीं आया


मनःस्थिति की दारुणता पर

तरस खाकर एक चिड़िया बोली–

' वृक्षं शरणं गच्छामि'

अमृतवर्षी शब्द-सूत्र सुनकर

मन हर्षित हो उठा


मगर

लकड़हारे के डर से

मुक्त नहीं हो सका, आजतक

शंकालु मन मेरा।

-------------------------------------------------------------

0/50,डॉक्टर्स कॉलोनी, कंकड़बाग, पटना–20

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट