दिल के आईने में

Image
ब्लॉग प्रेषक: Babita Prajapati
पद/पेशा: शिक्षिका
प्रेषण दिनांक: 29-11-2022
उम्र: 35
पता: आवास विकास कॉलोनी झांसी
मोबाइल नंबर: **********

दिल के आईने में

नैन किसी से जब लड़ जाएं

चैन ह्रदय फिर कहाँ पाए

छत पर बैठ बस राह ताकते हैं

दिल के आईने में बस वही झांकते है।

हवाएं सर सर लहरायें

फूलों में बसंत छा जाए

चुनरी धानी सरक सरक जाए

दुआओं में हम बस तुम्हें मांगते है

दिल के आईने में बस......।

दुनिया से नाता टूटे

मन का मोह तुझसे न छूटे

तुम्हारी यादें मुझको लूटे

हाथ उठाकर बस दुआ मांगते है,

दिल के आईने में......।

कह नही पाते

कितना तुम्हें चाहते है

दिल के आईने में बस वही झांकते हैं।।


बबिता प्रजापति"वाणी"

झांसी


Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट