आखिरी दफा

Image
ब्लॉग प्रेषक: Mariyam Ramla
पद/पेशा: लेखिका
प्रेषण दिनांक: 02-12-2022
उम्र: 26
पता: Punjab
मोबाइल नंबर: +880 1674-896118

आखिरी दफा

 आखिरी दफा

मेरी आखिरी दफा बात मान जाओ ना,

कुछ कहना है मुझे, कुछ तो सुन जाओ ना।


मेरी मौत ने पुकारा है मुझे,

वो आखिरी सन्नाटा गूंज रहा कैसे,

वही नजारा देख जाओ ना।


कैसे कपती हुई डर रही हूं,

मेरी आखिरी दुआ में भी तुम थे,

बस आखिरी बार!!

मेरे जनाज़े पर कंधा तुम भी दे जाओ ना,  

मेरी आखिरी दफा बात मान जाओ ना।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट