दोस्त चंद है

Image
ब्लॉग प्रेषक: Amit Kumar
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 12-03-2022
उम्र: 34
पता: अमिर खान सरानी रोड, देशबन्धु पाडा, सिलीगुड़ी
मोबाइल नंबर: 8101568760

दोस्त चंद है

बेशक  मेरे  अजीज  दोस्त  चंद हैं

क्योंकि शेर सा जीना हमें पसंद है।


देखकर शांत-अकेला उलझना मत

लहु में क्रांति और हौसला बुलंद है।


जलते कई चिराग है  रुतवे से मिरे

जो अक्सर हमें बुझाने को फिक्रमंद है।


कितनी दफा मिटाने की साजिश हुई

उनमें कुछ मिर जाफर कुछ जयचंद है।


दुश्मन बस यह सुनकर ही हारते रहें

कि मिरी जिंदगी में खूब आनंद है।


डर कब लगा है मौत से 'अमित' को

जिंदगी कभी काव्य सा तो कभी छंद है।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट