खुद से लड़ाई

Image
ब्लॉग प्रेषक: मरियम रामला
पद/पेशा: लेखिका
प्रेषण दिनांक: 06-12-2022
उम्र: 26
पता: Panjab Ludhiana
मोबाइल नंबर: +880 1674-896118

खुद से लड़ाई

 खुद से लड़ाई


जिंदगी से हार चुकी हूं,

खुद से लड़ते लड़ते बिखर चुकी हूं।

किस किस को समझाऊं

खुद ही नासमझ बन गई हूं।


तेरे वादे के आगे ये दिल पिघल गया था,

पर तेरा वो प्यार एक दिखवा था।

इतना ना तड़पा जालिम,

परछाई को भी मौत बना चुकी हूं,


तेरे आगे इतना बिखर चुकी हूं।

किस किस को समझाऊं!..!! 

तुझसे मैं कितना प्यार कर चुकी हूं।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट