जर्मन कैमोमाइल के महक से रोशन होगा ठेकमा की गुलशिता

Image
ब्लॉग प्रेषक: अभिषेक कुमार
पद/पेशा: साहित्यकार, प्रकृति प्रेमी व विचारक
प्रेषण दिनांक: 08-12-2022
उम्र: 33
पता: आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9472351693

जर्मन कैमोमाइल के महक से रोशन होगा ठेकमा की गुलशिता

     समाज के मुख्य धारा से पिछड़े, वंचित समूह दीदियों के उत्थान हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहने वाले आजमगढ़ जिला, ठेकमा के ब्लॉक मिशन प्रबंधक-कौशल एवं रोजगार अभिषेक कुमार के पहल से महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना अंतर्गत महिला किसानों ने जर्मन कैमोमाइल की खेती कर रही है। यह एक औषधीय फूल है जिसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक एवं आयुर्वेदिक कंपनियां करती है तथा ग्रीन टी निर्माण में भी इसका उपयोग होता है।

     बरवां ग्राम के कबीर स्वयं सहायता समूह एवं सरायमोहन ग्राम के दुर्गा स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए नर्सरी से लगभग 30 एकड़ भूमि में जर्मन कैमोमाइल के पौधा लगाया जाएगा। ज्ञात हो कि उत्पादन स्थल से इसके फूल लगभग 200 रुपये kg गुजरात के बायर से उठान हेतु अनुबंध हो चुका है। यह नकदी पुष्प पौधरोपण का समयावधि 04 महीने का होता है और महिला किसान एक एकड़ में कुल 60-80 हजार रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त कर सकती है।

दिव्य प्रेरक कहानियाँ ब्लॉग पोस्ट

स्थानीय प्रेरक समाचार प्रभाग

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट