तुम्हारी डीपी/DP

Image
ब्लॉग प्रेषक: डॉ आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/लेखक कवि/मोटीवेशन स्पीकर/फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 11-12-2022
उम्र: 48
पता: डोभी, केराकत, जौनपुर, यूपी
मोबाइल नंबर: 9818488852

तुम्हारी डीपी/DP

।। रौशन/उज्ज्वल ...।।

ढलती सुहानी शाम में जल उठी घरों में शमां ।
धवल-उज्ज्वल रोशनी से, निखर उठा आसमां  ।।

सिमट रही रवि किरणें, हो रहीं ओझल बन बावरी ।
श्वेता-श्याम घूंघट काढ़े, अवतरित हो रही विभावरी ।।

बादलों की ओट से झांकता चाँद, बिखेर रहा जग में प्रकाश ।
मन हरती धवल चांदनी, कर रही ज्यों हास-परिहास ।।

यूं ही चलता जीवन का सफ़र, कर्म पथ पर करता नव सृजन ।
सुख - ऐश्वर्य से रौशन होता, मानव का अलौकिक जीवन ।।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट