प्रेम रंग से हृदय रंगो
प्रेमरंग से हृदय रंगो
=============
हमारे तीज त्योहार हमेशा ही हमें आपसी एकता, भाईचारे के संदेश देते आ रहे हैं।आधुनिकता की अंधी दौड़ में हम भले ही कहाँ से कहाँ पहुंच गये हों,त्योहारों के स्वरूप में थोड़ा परिवर्तन आ गया हो ,परंतु मूल उद्देश्य, भावना, संदेश न बदला है और नहीं कभी बदलेगा।हमारे त्योहार हमेशा प्रेम का पाठ पढा़ते आये हैं।
रंगों के पर्व होली की भी अपनी विशेषता है।ईश्वर पर भरोसे के साथ ही हमें मन की कटुता को पीछे छोड़ते हुए हमें आपसी प्रेम,सदभाव, भाईचारा,के साथ सभ्यता, शालीनता, मर्यादा के साथ कोरोना को भी ध्यान में रखना होगा। प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करना, अश्लीलता से बचना, किसी के साथ जबरदस्ती से बचना, बुजुर्गों की स्थिति का ख्याल रखकर मर्यादित ढंग से होली की खुशी बाँटना, रिश्तों के नाम पर अश्लीलता से बचना, बिना भेदभाव के त्योहार की महत्ता को महसूस करना ही इस त्यौहार की खूबसूरती को ऊँचाइयाँ देने का सुंदर मार्ग है।ऐसा नहीं है कि त्यौहार की आड़ में हम नशे में डूब जायें।मर्यादा को तार तार कर दें।कटुता और मनमुटाव दूर करने के बजाय दुश्मनी निकालने पर आमादा हो जायें,गहरे और न मिटने वाले घाव का मंसूबा पालने और क्रियान्वयन की कोशिशें करने लग जायें।जहरीले रसायनों, तेजाब, पेंट, तारकोल, नाली के कीचड़/गंदगी का उपयोग बुरा न मानों होली है की आड़ में करने लगें,महिलाओं से अभद्रता, अश्लीलता से पेश आकर उनकी निजता के साथ खिलवाड़ अथवा उनके साथ शारीरिक उड़ंदता जैसा कृत्य त्योहार की आड़ में करने लगें।
होली की सार्थकता को होली पर अबीर, गुलाल और प्रेम के रंगों से सराबोर कीजिए ।छोटों को प्यार दीजिए, बड़ों का आशीर्वाद लीजिए।हमजोलियों से मित्रवत रहकर होली में पकवानों/मिठाइयों का आनंद लेकर सिद्ध कीजिए।प्रेम बाँटिये, प्रेम को ग्रहण कीजिए।प्रेम, सद्भाव, और सज्जनता का उदाहरण पेश कीजिये।
सही मायन में प्रेमरंग की बरसात कीजिए।प्रेमरस की गंगा बहाइये।जन जन के हृदय में प्रेमरंग की बौछारों से अपनी छाप छोड़िए।फिर देखिए हर हृदय प्रेमरस के कुंड में अठखेलियाँ करता दिखेगा/मिलेगा।
कुछ ऐसा सकारात्मक कीजिए कि कोरोना के बीच हो रही होली जन जन को सुरक्षित रखने में सहायक भी हो और हम सबके लिए यादगार भी।
आइए हम सब इस होली पर एक नयी परंपरा की शुरुआत करते हैं।प्रेमरंग से हर हृदय को सराबोर करते हैं।रंगों के पर्व होली की सार्थकता को नया आयाम देते हैं।फिर देखिए बुरा न मानो होली है की जगह नया स्लोगन हर जुबां पर होगा।प्रेमरंग बरसाने फिर से होली आई है।लेकर खुशियों की सौगात आज फिर होली आई है।
शुभ होली, हम सबकी होली।
👉सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उ.प्र.
8115285921
©मौलिक, स्वरचित
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।
नए ब्लॉग पोस्ट
आंखें धसती है धसने दे,
दुनिया हंसती है हंसने दे।
कर्तव्य पथ ना छोड़ देना,
जीवन रथ ना मोड़ लेना।
गति ऐसी हो आस न रहे,
चाहत ऐसी हो प्यास न रहे।
धुएं सी निंदा कितना ढंकेगी,
जलेगी आग वो खुद छंटेगी।
अंदर की लौ जब बाहर आए,
धधक उठे फिर सबको हरषाए।
अब .....
Read More
बिहार चुनाव में वोटर और नेताओं की प्रजाति का मन जानने निकले थे हम। जी हां हम। एक तथाकथित व्यंग्यकार, जिसका गांव गर्दन का कुछ ठिकाना नहीं, अपने लिखते हैं, अपने पढ़ते हैं, और अपने ही, अपने लेख पर सकारात्मक टिप्पणी भी करते हैं। खैर अपनी प्रशंसा तो होते ही रह
Read More
हे ईश्वर, हे बऊरहवा बाबा, पीपर तर के बाबा तुमसे हाथ जोड़ कर बिनती है कि ई बार बिहार चुनाव में हमन लड़ोर सब के मान सम्मान रखना। 243 में बाकी जेकरा मन करे ओकरा जीतवा देना लेकिन हमन के पसंदीदा ई पांच उम्मीदवार के भारीमत से जीतवा कर मनोरंजन से लबरेज रखना।
Read More
एक प्रेरणात्मक और संदेशात्मक लेख समाज के लिए
Read More
राजनीति, जो कभी, समाज के पिछड़े, वंचितों के उत्थान, बिना भेदभाव के समाज की सेवा, समेकित विकास और न्याय की धुरी हुआ करती थी, आज विभिन्न प्रकार के 'वादों' की गिरफ्त में आ चुकी है। हमने राजनीति में जातिवाद देखा है, जहां जातीय पहचान को वोट बैंक के रूप में...
Read More
🌺🌺 चटुकनाथ - अंतराष्ट्रीय लव गुरु।💐💐
"ये इश्क नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए
फ़िनाइल की गोली है और चूसते जाना है"।
हिंदी के प्रख्यात प्राध्यापक अंतराष्ट्रीय लव गुरु चटुकनाथ जी को प्रेम दिवस पर हमारे शहर में बुलाया गया, प्रेम पर व्याख्यान के लिए। उन्हों
Read More