प्रेम गीत

Image
ब्लॉग प्रेषक: सूर्य प्रकाश त्रिपाठी
पद/पेशा: ब्लॉक मिशन प्रबंधक
प्रेषण दिनांक: 30-12-2022
उम्र: 33
पता: सिद्धार्थनगर, उप्र
मोबाइल नंबर: 9580008185

प्रेम गीत

प्रेम गीत


हर ख्वाहिश हो, हर मन्नत हो

रब से जो मांगी जन्नत हो

कैसे न प्यार करू तुमको

तुम ही तो मेरी चाहत हो


सुनकर तेरी मधुरम वाणी

आंखे खोलू तो दर्शन हों

शरद चंद्र की धवल चांदनी

जैसा रूप आकर्षण हो

कैसे न प्यार करू तुमको

तुम ही तो मेरी चाहत हो


नैनो को मिलती शीतलता,

काले मेघों की आहट हो

सूरज से तपती धरती पर

वर्षा के जल सी राहत हो

कैसे न प्यार करू तुमको

तुम ही तो मेरी चाहत हो


सौंदर्य हो रति कामेश्वर का

अधरो पर मुस्काहट हो

चलती हो चंचल चपला सी

मेरे जीवन का कारण हो

कैसे न प्यार करू तुमको

तुम ही तो मेरी चाहत हो


Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट