इस आसमां में उड़ने की अब बारी हमारी है

Image
ब्लॉग प्रेषक: वर्षा विमल
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 13-03-2022
उम्र: 20
पता: भैसकुर, ठेकमा, आजमगढ़, UP
मोबाइल नंबर: 9958935751

इस आसमां में उड़ने की अब बारी हमारी है

इस आसमां में उड़ने की अब बारी हमारी है।

औरों से क्या लड़ना अभी तो खुद से लड़ने की बारी है।

इन परिंदों से कहेंगे कि हमें अपना दोस्त बना लें,

उस आसमां में हमारे लिए भी थोड़ी सी जगह बना लें।

इन परिंदों के जैसे हौसलों से हमें अब करनी पूरी तैयारी है।

इस आसमां में उड़ने की अब बारी हमारी है।

दुनिया बदलने की सोच तो सभी रखते हैं हमें पहले खुद को बदलना है,

जिन रास्तों पर हम चाहते हैं सब चलें उनपर पहले हमको चलना है।

खुद को बेहतर बनाना ये भी तो हमारी ही जिम्मेदारी है।

इस आसमां में उड़ने की अब बारी हमारी है।


Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट