कोरी कल्पना

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: लेखक
प्रेषण दिनांक: 02-04-2023
उम्र: XX
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

कोरी कल्पना

एक कवि की कोरी कल्पना को पूरा

सा करती हैं एक कविता ।।


मन,मस्तिष्क और कलम के खालीपन

को भावों से सुसज्जित सा करती हैं एक कविता ।।


जज़्बात बिखरते हैं जब

कागज़ की फर्श पर स्याही के रंग हो

अक्षर अक्षर संग मोतियों की माला जैसी पिरों सा जाती हैं एक कविता ।।


हर भाषा,हर देश की संस्कृति और सभ्यता का मिला जुला

भाग सा होती हैं एक कविता ।।


अनकहे,अनसुलझे शब्द विचार

का स्पष्टीकरण हैं एक कविता ।।


सुख दुख,दर्द और मरहम 

को सांझा सा करती हैं एक कविता ।।


एक कवि की कोरी कल्पना को पूरा सा करती हैं एक कविता ।।

एक कविता ।।

❤️

स्नेहा की कलम के असरार

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट