एक थी राजकुमारी

Image
ब्लॉग प्रेषक: Divyanjli verma
पद/पेशा: लेखिका
प्रेषण दिनांक: 06-05-2023
उम्र: 27
पता: शिव नगर कॉलोनी, अयोध्या
मोबाइल नंबर: 8417935207

एक थी राजकुमारी

थी एक सुन्दर सी राजकुमारी 

एक राजकुमार से प्यार करती थी 

राजकुमार था बलवान योद्धा 

दोनों की अमर प्रेम कहानी 

पूरे राज्य मे चर्चे होने लगे थे 

एक दिन राजकुमार को 

जाना पड़ा रणभूमि में 

बात थी राज्य के 

आन ,बान, शान की 

राजकुमार की जुदाई मे 

उदास व्याकुल वो रहने लगी थी 

ना कोई खबर मिलती 

न कोई संदेश मिला उसको 

क्या जिवित है उसका प्यार 

या इतिहास के पन्नों मे हो गया अमर 

ये जानने को उसने भेजा एक हंस

दिया उसे अपने गले का हार 

सुन ए हंस 

मिले जो वो कहना कुशल मंगल मेरा 

उनको जीत के आना होगा 

इसमे ही है अभिमान मेरा 

करके स्वीकार इस माला को 

बना ले वो मुझे अपनी अर्धांगिनी 

कहलाउगी मैं एक वीर योद्धा की पत्नि

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट