इंसानियत

Image
ब्लॉग प्रेषक: Sanjeev Kumar
पद/पेशा: Student
प्रेषण दिनांक: 13-05-2023
उम्र: 28
पता: 7 no. Jellia para lane FAZIRBAZAR
मोबाइल नंबर: 08820799140

इंसानियत

ये अपनो की करतूत जब अपनो को ही वापस करता हूं तब पता नही क्यों उन्हें बुरा मैं लग जाता हूं 

इन्सान हूं ,

इन्सानियत की बात करता हूं,


अच्छे के लिए अच्छा हूं ,

होशियारों के लिए थोड़ा होशियार भी हूं ,

समाज में ज्ञान देना पर खुद पाप करना वैसे लोगो से दूरी बना कर रहता हूं 

गन्दी सोच रखने वालो इंसानों से इंसानियत का ढोंगी चाल भी चलता हूं ,

इन्सान हूं ,

इन्सानियत की बात करता हूं,



समझने वाले समझते हैं , कहने वाले कहते भी है ,

पर क्या करू अपनी आदतों से लाचार भी हूं , 

इन्सान हूं ,

इन्सानियत की बात करता हूं,


जिनकी तलाश थी वो मिले नही और जो मिले उनकी कभी तलाश थी ही नही ,

ना बड़ो का साया न ही अपनो का सहारा ईस सर्कस की दुनिया में सारे अभिनय खुद ही करता हु ,


इन्सान हूं ,

इन्सानियत की बात करता हूं,


दुख, दर्द , तकलीफ और अपनो की खुशियों के बोझ के तले दबा हुआ इंसान हूं ,

फिर भी हस्ता हूं, मुस्कुराता हूं और ❤️ 👏🏻प्रभु श्री राम👏🏻 का जाप करता हु 

क्या करू 

इंसान हूं

इंसानियत की बात करता हूं

इन्सान हूं ,

इन्सानियत की बात करता हूं,

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट