दिल कृष्ण कृष्ण हो गया

Image
ब्लॉग प्रेषक: Divyanjli verma
पद/पेशा: लेखिका
प्रेषण दिनांक: 21-05-2023
उम्र: 27
पता: Ayodhya, 224001
मोबाइल नंबर: 8417935207

दिल कृष्ण कृष्ण हो गया


क्या कहता है दिल ?

सुनो इसकी बाते सुनाए ।

दिल हो गया है कृष्ण कृष्ण,

मन वृंदावन मे बस जाए ।

क्या कहता है दिल ?

सुनो इसकी बाते सुनाए ।

दिल हो गया है राम राम ,

हर पल जय श्री राम गए ।

क्या कहता है दिल ?

सुनो इसकी बाते सुनाए ।

बहुत हो गई प्यार मोहब्बत की बाते ,

अब हर दिल में देश प्रेम जगाए ।

क्या कहता है दिल ?

सुनो इसकी बाते सुनाए ।

रह गए है जो पुतले अब ,

चलो इंसानो में इंसानियत जगाए।


स्वरचित कविता 

Divyanjli Verma 

अयोध्या, उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट