विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर विशेष

Image
ब्लॉग प्रेषक: संदीप छीपा
पद/पेशा: सामाजिक कार्यकर्ता
प्रेषण दिनांक: 28-05-2023
उम्र: 28
पता: नला मोहल्ला दौसा
मोबाइल नंबर: 9799912211

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर विशेष

आओ मिलकर बनाएं प्रदूषण मुक्त भारत

    प्रिय सर्व समाज बंधुओ वर्तमान में संपूर्ण मनुष्य जाति पर्यावरण के बढ़ते असंतुलन से ग्रस्त है ईधर तेजी से आबादी बढ़ रही है और दूसरी तरफ तेजी से घट रहे हैं प्राकृतिक ऊर्जा के स्त्रोत मनुष्य के सामने सुरक्षा का महान संकट पैदा हो गया है पूरा विश्व चिंतित है पानी के परंपरागत स्त्रोत सूख रहे हैं वायुमंडल दूषित हो रहा है मिट्टी की उर्वरता घट रही है भू शरण भूमि का कटाव हो रहा है भूकंप आ रहा है मनुष्य की आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक स्थिति खराब हो चली है भूकंप चक्रवात बाढ़ सूखा अकाल के हालात देखने को मिल रहे हैं आज जितनी तेजी से सुविधाओं का आविष्कार चल रहा है उतनी ही तेजी से दुविधा का जाल तेजी से फैल रहा है दुनिया में अधिकतर चीजें प्लास्टिक से बनने लगी है जो न कभी गलती है न कभी जलती है ना कभी खराब होती है टूटा फूटा प्लास्टिक का सामान बाजार में फेंक दिया जाता है चारों तरफ कचरा नजर आता है यही प्रदूषण करता है स्वास्थ्य से खिलवाड़ करता है यह सारी चीजें अनगिनत बीमारियां उत्पन्न करती है इनसे जबरदस्त प्रदूषण निकलता है आज दुनिया में सबसे बड़ी समस्या महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी सुरक्षा गरीबी आर्थिक मंदी सामाजिक पतन नैतिक पतन आज सबसे बड़ी समस्या बन गई है फैलता प्रदूषण बढ़ता जहर गिरता शहर पॉलीथिन पशु खा रहे हैं जर्दे गुटके की पनिया रोड पर पड़ी पड़ी प्रदूषण कर रही है इन सबके कारण प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है इन्हें रोकना अत्यंत आवश्यक है शिक्षा देने की सख्त जरूरत है और संस्कार देने की आवश्यकता है आइए आज संकल्प करते हैं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वयं से वादा करें कि मैं प्रदूषण नहीं फैलाना अपने जीवन में पांच पेड़ न केवल लगाऊंगा बल्कि उसकी परवरिश अपने बच्चों की तरह सच्चे मन से करूंगा प्रकृति एवं पर्यावरण की तबाही को रोकने के लिए बुनियादी बदलाव जरूरी है वह बदलाव जीवन शैली के साथ आता है आज बड़े शहरों में बहुत ही ज्यादा प्रदूषण फैल रहा है दिल्ली मुंबई कोलकाता जयपुर भिवाड़ी आदि उद्योग धंधे काफी शहर फैला रहे हैं तंबाकू के सेवन से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है जलवायु गतिविधियों में मिले युवाओं को प्राथमिकता अत्यंत आवश्यक सभी समाज बंधुओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए अगली पीढ़ी के लिए अधिक से अधिक लगाएं और अपने मानव जीवन को सफल बनाएं क्योंकि यह पेड़ आपका आगामी भविष्य तय करेंगे खानपान की शुद्धि और व्यसनमुक्ती भी पर्यावरण सुरक्षा के सशक्त उपाय हैं आओ मिलकर संकल्प ले की पेड़ों की रक्षा के लिए अपने को बलिदान कुर्बान करने के लिए तैयार है विकास के लिए पर्यावरण की उपेक्षा कब तक की जाएगी इस पर भी विशेष ध्यान देने की सख्त आवश्यकता है सर्व समाज से अपील करना चाहूंगा कि इस विषय पर जरूर ध्यान दें नहीं तो बहुत विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा धन्यवाद

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट