भारत का गौरव नालंदा

Image
ब्लॉग प्रेषक: Surya Prakash tripathi
पद/पेशा: Block mission manager
प्रेषण दिनांक: 18-06-2023
उम्र: 33
पता: सिद्धार्थनगर, उप्र
मोबाइल नंबर: 9580008185

भारत का गौरव नालंदा

कलम मेरी चिंगारी बन जा

लिख देना अमर कहानी

जुबा पर सबके इंकलाब हो

जागे हर हिंदुस्तानी


भारत के पूरब में स्थित

है ज्ञानकोष का महा प्रांत

इतिहास है गौरवशाली जिसका

कहते जिसको है बिहार प्रांत


राजा महाराजा से संरक्षित

समय बहुत बलशाली था

ज्ञान के सागर को समेटे

नालंदा विश्वविद्यालय था।


दस हजार विद्यार्थी संख्या

सोलह सौ शिक्षक से शोभित

सौ से ज्यादा विषयों का

था ज्ञान जहां होता शोधित।


योग, चिकित्सा, वेद आदि 

रत्नों से सज्जित पुस्तकोष

सत्य, सनातन, संस्कृति को

परिभाषित करता अमितकोष।


अखिल विश्व के सर्वोच्च शिखर 

पर ध्वजा कीर्ति लहराती

अखंड शांति की शिक्षा देता

दिनकर सी आभा मुस्काती


शिक्षा की भिक्षा को पाने

नित ज्ञान पिपासु का स्वागत था

पचास कोस में बसे नगर के

हर गण का रूप तथागत था।


अन्य देश नरभक्षी जब थे

विश्वगुरु बनने की ठानी।

कलम मेरी चिंगारी बन जा

लिख देना अमर कहानी।


प्रचंड सूर्य के मुखमंडल पर

राहु ने प्राणाघात किया

शिक्षा के पावन मंदिर पर

खिलजी ने तीरों से घात किया।


वेदों मंत्रों की गलियों में

नर पिसाच का हाहाकार हुआ

मां सरस्वती के स्वेतांबर पर

भद्रकाली सा रक्तपात हुआ।


शांति के उन दूतो का

भीषण नरसंहार हुआ

जलता पुस्तकालय नालंदा

दिखता चहुओर बस धुआं धुंआ


छः माहों तक जलने पर भी

मिट न सकी निशानी


कलम मेरी चिंगारी बन जा

लिख देना अमर कहानी

जुबा पर सबके इंकलाब हो

जागे हर हिंदुस्तानी 


सूर्य प्रकाश त्रिपाठी

सिद्धार्थनगर, उप्र

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट