जिंदगी इक रेलगाड़ी

Image
ब्लॉग प्रेषक: अशोक कुमार सपड़ा हमदर्द
पद/पेशा: दिल्ली नगर निगम में संविदाकर्मियों के तहत कार्यरत डीबीसी कर्मचारी
प्रेषण दिनांक: 20-08-2023
उम्र: 45
पता: B 11/1,गली नम्बर 8 नियर कृष्ण डेरी ,साउथ अनारकली ,चन्द्र नगर ,दिल्ली 110051 ।
मोबाइल नंबर: 9968237538

जिंदगी इक रेलगाड़ी


जिंदगी इक रेलगाड़ी ओर हम उसके सवार

चंद लम्हे और चंद सपने चंद है अपनी पगार


पिछली सर्दी बुनने बैठा था कुछ सपने अपने

बदल गया मौसम तो ग़रीब पड़ी मुझपर मार


एक तो कोशिश करता हूँ खुद को रोका नहीं

जमीं मजबूत करता ख्वाबों की ऐसे हर बार


शायद मेरे जज्बों के दम घुट ही जाता ज़नाब

जब पता चला अपनी जिंदगी में नहीं रविवार


परफ़्यूम की खुशबू से मैं सांसें तो ले लेता हूँ

सलाखें शब्दों की लगा मैं खड़ी बैठा दीवार


किसी के कट जाए हँसतें हँसतें रस्ते यहॉं पर

किसी के छोटे किसी के लंबे मेरे परवरदिगार


अभिलाषा को विराम दे गर तू ए मेरी जिंदगी

रेलमपेल कि इस दुनियाँ से बच जाऊं मैं यार


होली से रंग नज़र आते ए जिंदगी तेरे यहाँ पर

सिन्थेटिक रंगों के विष से कैसे मनाऊं त्यौहार


सिथेंटिक रंगों के विष से कैसे मैं


अशोक सपड़ा हमदर्द

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट