हम तुम्हारे हुए

Image
ब्लॉग प्रेषक: Sheikh Rahmat Ali Bastvi
पद/पेशा: साहित्यकार
प्रेषण दिनांक: 31-08-2023
उम्र: 29
पता: बस्ती, उ. प्र.
मोबाइल नंबर: 7317035246

हम तुम्हारे हुए

हम तुम्हारे हुए

***************

तुम हमारे हुए, 

कितने प्यारे हुए। 

इक मुलाक़ात में, 

हम तुम्हारे हुए।। 


इश्क़ आगाज़ है, 

चांदनी रात है, 

जगमगाता ये

तारों की बारात है।

हौले-हौले मोहब्बत

की शुरुआत है, 

आशिकाना सनम

तेरा अंदाज़ है। 

दोनों इक दूजे के

अब सहारे हुए।

इक मुलाक़ात में,

हम तुम्हारे हुए।। 


तेरा-मेरा सनम

तार जबसे जुड़ा, 

सारी दुनिया का है

होश तबसे उड़ा। 

मिल गई क़ामयाबी

हमें चाँद की, 

राह मुश्किल था

बेशक़ फ़तह है बड़ा। 

ख़्वाब बरसों के

पूरे वो सारे हुए। 

इक मुलाक़ात में, 

हम तुम्हारे हुए।। 


मौलिक स्वरचित

शेख रहमत अली "बस्तवी"

बस्ती (उ, प्र,) 

7317035246


Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट