तनाव और समस्या

Image
ब्लॉग प्रेषक: आचार्य श्री सत्यस्वरूप साहिब
पद/पेशा: आध्यात्मिक रहस्य की खोज
प्रेषण दिनांक: 01-09-2023
उम्र: 36
पता: कबीर वर्ल्ड ट्रस्ट रातीबड भोपाल
मोबाइल नंबर: +919340336644

तनाव और समस्या

जब तुम तनाव में होते हो, तब तुम्हारो भौहें चढ़ जातीं हैं। जब तुम इस तरह त्योरी चढाते हो, तब तुम चेहरे की ७२ नसें और माँस-पेश्यियाँ उपयोग में लाते हो। लेकिन जब तुम मुस्कुराते हो तब उन में से केवल ४ का उपयोग करते हो।अधिक कार्य का अर्थ है अधिक तनाव। तनाव तुम्हारी मुस्कान को भी गायब कर देता है। तुम्हारी बॉडी लेंग्वेज तुम्हारी मानसिक स्थिति और शारीरिक तंत्र की उर्जा का संकेत दे देती है।

हम एक उर्जा के बादल में संपुटित हैं, जिसे चेतना कहते हैं। ये एक मोम बत्ती और बाती जैसा है। जब तुम मोम बत्ती पर माचिस की तीली लगाते हो, तो बाती पर ज्योत प्रकट होती है। मोम बत्ती में भी वही हाईड्रोकार्बन है। लेकिन जब उसे प्रज्वलित किया जाता है, तब ज्योति केवल उसकी चोटी पर टिमटिमाती है। इसी तरह हमारा शरीर मोम बत्ती की बाती की तरह है और इसके आसपास जो है वह चेतना है, जो हमें जीवित रखती है। तो हमें अपने मन और आत्मा का ध्यान रखना है।

सम्पूर्ण ब्रह्मांड में प्रकम्पन है,परिवर्तन है,नित्य सत्य ध्रुव कुछ भी नही है।जिसको तुम प्राप्त करने केलिए इतना रोना-धोना मचा रहे हो,अरे मिट्टी के पुतलों तेरा अस्तित्व ही नित्य सत्य ध्रुव है।उसको क्यों नही खोज कर रहे हो।मै देख रहा हूं,जगत ही हर चीज नित्य निरन्तर बदल रही है।केवल चैतन्य सत्ता ही एक रस सत्य है,जहां न कोई सुख है,न दुख है।उसको अनुभव से जान लेने वाला ही सदा सुखी है।वाकी सभी रोगी हैं।@!!सत्यस्वरूप साहिब


!!@सत्यस्वरूप साहिब 

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट