मैं अपने दर्द का प्रचार क्या करता!

Image
ब्लॉग प्रेषक: Saddam Ansari
पद/पेशा: BPSC TEACHER
प्रेषण दिनांक: 17-01-2024
उम्र: 27
पता: उत्तर प्रदेश सीतापुर
मोबाइल नंबर: 7905274870

मैं अपने दर्द का प्रचार क्या करता!

मैं अपने दर्द का प्रचार क्या करता,

जिसे मरना था वो उपचार क्या करता !!


जो कन्या ही नहीं थी भाग्य में मेरे,

मैं उसका प्यार या उपहार क्या करता !!


उसे आकाश से ही तेज मिलता था,

वो धरती का कोई सिंगार क्या करता !!


मुझे मालूम था बुत भी उसी के हैं,,

बुतों की यार जय-जयकार क्या करता !!


मैं तो बस प्रभु का अनुलेख लिखता हूँ,,,,

मैं छोटा कवि था आविष्कार क्या करता !!


#स्वरचित 7905274870

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट