साहित्य की ताकत

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 21-03-2022
उम्र: 48
पता: जौनपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9818488852

साहित्य की ताकत

!! साहित्य की ताकत.....!!

       

संस्कृति सभ्यता का उपवन

साहित्य ज्ञान की झांकी है।

प्रगतिशील होता वह देश

साहित्य जहां की साखी है ।।


नर जीवन अधम अगोचर है

साहित्य बिना संज्ञान कहां ।

बंधुत्व प्रेम वात्सल्य निहित

साहित्य जहां है, स्वर्ग वहां ।।


दिशा मोड़ देता साहित्य

उद्दंड समाज की राहों को ।

तलवार कुंद भी हो जाती

आए जो इसकी राहों में ।।


साहित्य क्रांति की ज्वाला है

शिक्षा संस्कार का सूचक ।

सजग-सचेतक-सत्व प्रदर्शक

नतमस्तक होता है जग ।।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट