वे दिन भी क्या दिन थे

Image
ब्लॉग प्रेषक: Abha Sharma
पद/पेशा: Teacher
प्रेषण दिनांक: 18-02-2025
उम्र: 43
पता: flat no. 202, Nandanavanam Apartment, Attapur
मोबाइल नंबर: 09041225412

वे दिन भी क्या दिन थे

वे दिन भी क्या दिन थे


वे दिन भी क्या दिन थे, वे दिन भी क्या दिन थे। 

जब हमें कोई जिम्मेदारी न थी, 

जब हमें कोई परेशानी न थी, 

जब वक्त कटता था हंसने - हँसाने में,

जब वक्त कटता था सुननें -सुनाने में,

वे दिन भी क्या दिन थे। 

जब सुबह चिड़ियों की आवाजें कानों में गूँजती थी,

जब शाम को गायों की आवाज़ें कानों में गूँजती थी,

जब ना कोई जल्दी की हड़बड़ाहट होती थी,

जब ना कोई देर की घबराहट होती थी, 

वे दिन भी क्या दिन थे। 

जब समय पर अपना कब्जा होता था,

जब अपने अनुसार जीवन जीते थे, जब कोई रोकने-टोकने  वाला न था,

जब चारों तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ होती थी, 

वे दिन भी क्या दिन थे,वे दिन भी क्या दिन थे।


Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट