जल : जीवन का अवलंबन

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 22-03-2022
उम्र: 48
पता: जौनपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 98818488852

जल : जीवन का अवलंबन

जीवन का अवलंबन जल है 

जड़ चेतन का पोषक जल है ।

जल बिनु सूना सारा जग है 

जल ही जीवन का द्योतक है ।।


हिम शिखरों पर हिम खंड रुप में

जल जीवन को आश्रय देता ।

जीव-जंतु की प्यास बुझाकर 

जल जग को सुखमय कर देता ।।


रत्नगर्भा वसुंधरा की 

वर्षा की बूंदें प्यास बुझातीं ।

धरती का सीना शीतल कर 

चहुं दिश हरियाली हैं लाती ।।


लहलहाती खेतों की फसलें 

जल से सिंचित, सजी-धजी हैं ।

धन-धान्य से भरा भवन है

जल से सभी समृद्ध - सुखी हैं ।।


वन- बाग, तडाग, उपवन भी

जल से ही हैं सभी पल्ल्वित ।

झरने, नदियां, ताल , पोखरे 

जल से शोभित सभी हैं सभी हैं पुष्पित  ।।


जल से जीवन, जल ही जीवन है 

जल बिनु जग का आसार कहां है ।

रुचिकर, मधुर, स्वच्छ, शीतल जल 

जीवन का आधार यहां है ।।


Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट